पालिका हाउस ने सर्वसम्मति से 30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को दी हरी झंडी


Safidon - पालिका हाउस ने सर्वसम्मति से 30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को दी हरी झंडीचार माह बाद हुई नगरपालिका की बैठक में हाउस ने सर्वसम्मति से करीब 30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई। इस बार हाउस पूरी तरह से शहर के विकास में सहयोग मुद्रा में दिखाई दिया। अगले 6 माह में कार्यों को धरातल पर लाने के लिए हाउस द्वारा पारित किए गए प्रस्तावों को मंजूरी के लिए अधिकारियों के पास भेजे जाएंगे। करीब दो घंटे चली बैठक में करीब एक दर्जन कार्यों को करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें प्रमुख रूप से पार्कों का उत्थान, श्मशान घाटों की रिपेयरिंग, शहर में कैमरे लगवाने, महाराणा प्रताप द्वार का निर्माण सहित अनेक कार्यों को हरी झंडी दी गई। 

शहर के हर वार्ड में होंगे एक-एक करोड़ के विकास कार्य 

बैठक के दौरान पूरे शहर को आधुनिक लाइटों पर डेढ़ करोड़ रुपए और हर चौराहे पर लगाए जाने वाले कैमरों के लिए भी तीन करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 25 लाख रुपए से नंदीशाला की दीवार को बनाया जाएगा। 90 लाख रुपए से रामसर पार्क के पीछे कच्चे नाले का निर्माण किया जाएगा। डेढ़ करोड़ रुपए शहर के सभी 6 श्मशान घाट में रिपेयरिंग, राजीव चौक पर 25 लाख, महाराणा प्रताप द्वार पर 50 लाख, 2 करोड़ रुपए से नागक्षेत्र से रेलवे स्टेशन तक गंदे नाला का निर्माण करवाया जाएगा। बैठक के दौरान सभी वार्डों में टूटी हुई नालियों, पुलियों व अन्य छोटे-छोटे कार्यों को पूरा करने के लिए सभी वार्डों को 20 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है, जिससे हर वार्ड वासी को किसी भी तरह की परेशानी न हो सके। इससे शहर का ग्रेड भी बढ़ाने की मंसा है। पालिका ने रामसर पार्क पर ढाई करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

सफीदों. विकास कार्यों को लेकर सफीदों नगरपालिका में बैठक करते हुए पालिका पार्षद। 

विकास कार्य करवाना ही एक लक्ष्य नगर पालिका प्रधान सेवाराम सैनी ने कहा कि आज की बैठक में सर्वसम्मति से करीब 30 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पारित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्य को करवाने की प्रक्रिया को तेज किया जा रहा है ताकि आने वाले करीब 6 माह तक सभी कार्यों पर काम शुरू हो सकें। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद शहर के विकास कार्यों को लेकर सजग हैं। नगर पालिका का प्रयास है जल्द से जल्द कार्य शुरू हो सकें।  

Comments