नशीली चाय पिलाकर सगे देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म, मामला दर्ज

Image result for latest rape in indiaक्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ही देवर पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। घटना टोहाना क्षेत्र की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ जीरो एफआईआर मामला दर्ज कर जांच के लिए टोहाना थाना को सौंप दिया है। इस मामले की जांच अब टोहाना पुलिस करेगी। पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 30 अगस्त दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसका देवर स्कूल से पढ़कर घर आया था। देवर ने उसे चाय बनाने के लिए कहा। उसने देवर को ही चाय बनाने को बोलते हुए अपने लिए भी चाय की मांग कर दी। महिला ने आरोप लगाए कि देवर द्वारा बनाई गई चाय पीने के करीब 30 मिनट के बाद उसे नशा हो गया, जिसका फायदा उठाकर देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ऐसी ही घटना देवर ने 31 अगस्त को की, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके आ गई थी। एसएचओ समरजीत ने बताया कि उनके पास जो शिकायत आई, उसके अनुरूप आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के लिए टोहाना थाना में भेज दी है। 

Comments