5 विधानसभा क्षेत्र से 113 ने भरा नामांकन, अंतिम दिन 74 ने भरे पर्चेविधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचों विधानसभाओं में नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा। जिले की पांचों..
@Jìnd24News Network विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचों विधानसभाओं में नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा। जिले की पांचों विधानसभा से कुल 113 लोगों ने नामांकन भरे हैं। अंतिम दिन पांचों विधानसभा से 74 नामांकन भरे गए। गुरुवार तक केवल 39 नामांकन भरे गए थे और शुक्रवार को 74 नामांकन भरे गए हैं। जींद विधानसभा से सबसे ज्यादा 27 लोगों ने नामांकन भरे हैं, जबकि सबसे कम नामांकन नरवाना विधानसभा से 18 लोगों ने भरे हैं। अंतिम दिन जुलाना से इनेलो प्रत्याशी अमित मलिक अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचे। वह पार्टी नेताओं सहित झोटा-बुग्गी पर सवार होकर डीआरडीए में नामांकन भरने पहुंचे। सिविल अस्पताल के गेट के बाहर से वह झोटा-बुग्गी पर सवार हुए और डीआरडीए के अंदर तक गए। इसके बाद नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को उचाना से पूर्व सांसद व जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला, जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल, जींद से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल सिंगला, जजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री के पुत्र महावीर गुप्ता, नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दन...