Posts

5 विधानसभा क्षेत्र से 113 ने भरा नामांकन, अंतिम दिन 74 ने भरे पर्चेविधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचों विधानसभाओं में नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा। जिले की पांचों..

Image
           @Jìnd24News Network विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचों विधानसभाओं में नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा। जिले की पांचों विधानसभा से कुल 113 लोगों ने नामांकन भरे हैं। अंतिम दिन पांचों विधानसभा से 74 नामांकन भरे गए। गुरुवार तक केवल 39 नामांकन भरे गए थे और शुक्रवार को 74 नामांकन भरे गए हैं। जींद विधानसभा से सबसे ज्यादा 27 लोगों ने नामांकन भरे हैं, जबकि सबसे कम नामांकन नरवाना विधानसभा से 18 लोगों ने भरे हैं। अंतिम दिन जुलाना से इनेलो प्रत्याशी अमित मलिक अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचे। वह पार्टी नेताओं सहित झोटा-बुग्गी पर सवार होकर डीआरडीए में नामांकन भरने पहुंचे। सिविल अस्पताल के गेट के बाहर से वह झोटा-बुग्गी पर सवार हुए और डीआरडीए के अंदर तक गए। इसके बाद नामांकन दाखिल किया। शुक्रवार को उचाना से पूर्व सांसद व जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला, जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल, जींद से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल सिंगला, जजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री के पुत्र महावीर गुप्ता, नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दन...

पालिका हाउस ने सर्वसम्मति से 30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को दी हरी झंडी

Image
चार माह बाद हुई नगरपालिका की बैठक में हाउस ने सर्वसम्मति से करीब 30 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को हरी झंडी दी गई। इस बार हाउस पूरी तरह से शहर के विकास में सहयोग मुद्रा में दिखाई दिया। अगले 6 माह में कार्यों को धरातल पर लाने के लिए हाउस द्वारा पारित किए गए प्रस्तावों को मंजूरी के लिए अधिकारियों के पास भेजे जाएंगे। करीब दो घंटे चली बैठक में करीब एक दर्जन कार्यों को करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें प्रमुख रूप से पार्कों का उत्थान, श्मशान घाटों की रिपेयरिंग, शहर में कैमरे लगवाने, महाराणा प्रताप द्वार का निर्माण सहित अनेक कार्यों को हरी झंडी दी गई।  शहर के हर वार्ड में होंगे एक-एक करोड़ के विकास कार्य  बैठक के दौरान पूरे शहर को आधुनिक लाइटों पर डेढ़ करोड़ रुपए और हर चौराहे पर लगाए जाने वाले कैमरों के लिए भी तीन करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 25 लाख रुपए से नंदीशाला की दीवार को बनाया जाएगा। 90 लाख रुपए से रामसर पार्क के पीछे कच्चे नाले का निर्माण किया जाएगा। डेढ़ करोड़ रुपए शहर के सभी 6 श्मशान घाट में रिपेयरिंग, राजीव चौक पर 25 लाख, महाराणा प्रताप द्वार पर ...

नशीली चाय पिलाकर सगे देवर ने किया भाभी से दुष्कर्म, मामला दर्ज

Image
क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता ने अपने ही देवर पर नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। घटना टोहाना क्षेत्र की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ जीरो एफआईआर मामला दर्ज कर जांच के लिए टोहाना थाना को सौंप दिया है। इस मामले की जांच अब टोहाना पुलिस करेगी। पुलिस के अनुसार महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि 30 अगस्त दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उसका देवर स्कूल से पढ़कर घर आया था। देवर ने उसे चाय बनाने के लिए कहा। उसने देवर को ही चाय बनाने को बोलते हुए अपने लिए भी चाय की मांग कर दी। महिला ने आरोप लगाए कि देवर द्वारा बनाई गई चाय पीने के करीब 30 मिनट के बाद उसे नशा हो गया, जिसका फायदा उठाकर देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद ऐसी ही घटना देवर ने 31 अगस्त को की, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके आ गई थी। एसएचओ समरजीत ने बताया कि उनके पास जो शिकायत आई, उसके अनुरूप आरोपी देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच के लिए टोहाना थाना में भेज दी है।