5 विधानसभा क्षेत्र से 113 ने भरा नामांकन, अंतिम दिन 74 ने भरे पर्चेविधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचों विधानसभाओं में नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा। जिले की पांचों..

@Jìnd24News Network
विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचों विधानसभाओं में नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा। जिले की पांचों विधानसभा से कुल 113 लोगों ने नामांकन भरे हैं। अंतिम दिन पांचों विधानसभा से 74 नामांकन भरे गए। गुरुवार तक केवल 39 नामांकन भरे गए थे और शुक्रवार को 74 नामांकन भरे गए हैं। जींद विधानसभा से सबसे ज्यादा 27 लोगों ने नामांकन भरे हैं, जबकि सबसे कम नामांकन नरवाना विधानसभा से 18 लोगों ने भरे हैं। अंतिम दिन जुलाना से इनेलो प्रत्याशी अमित मलिक अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचे। वह पार्टी नेताओं सहित झोटा-बुग्गी पर सवार होकर डीआरडीए में नामांकन भरने पहुंचे। सिविल अस्पताल के गेट के बाहर से वह झोटा-बुग्गी पर सवार हुए और डीआरडीए के अंदर तक गए। इसके बाद नामांकन दाखिल किया।
विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन पांचों विधानसभाओं में नामांकन भरने वालों का तांता लगा रहा। जिले की पांचों विधानसभा से कुल 113 लोगों ने नामांकन भरे हैं। अंतिम दिन पांचों विधानसभा से 74 नामांकन भरे गए। गुरुवार तक केवल 39 नामांकन भरे गए थे और शुक्रवार को 74 नामांकन भरे गए हैं। जींद विधानसभा से सबसे ज्यादा 27 लोगों ने नामांकन भरे हैं, जबकि सबसे कम नामांकन नरवाना विधानसभा से 18 लोगों ने भरे हैं। अंतिम दिन जुलाना से इनेलो प्रत्याशी अमित मलिक अलग अंदाज में नामांकन करने पहुंचे। वह पार्टी नेताओं सहित झोटा-बुग्गी पर सवार होकर डीआरडीए में नामांकन भरने पहुंचे। सिविल अस्पताल के गेट के बाहर से वह झोटा-बुग्गी पर सवार हुए और डीआरडीए के अंदर तक गए। इसके बाद नामांकन दाखिल किया।
शुक्रवार को उचाना से पूर्व सांसद व जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला, जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल, जींद से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल सिंगला, जजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री के पुत्र महावीर गुप्ता, नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी दनौदा, जींद से इनेलो प्रत्याशी विजेंद्र रेढू, उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम कटवाल, जुलाना से जजपा प्रत्याशी अमरजीत ढांडा, सफीदों से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कर्मबीर सैनी, सफीदों से जजपा प्रत्याशी दयानंद कुंडू ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए।
7 महिलाएं चुनाव मैदान में उतरी : इस बार के विधानसभा चुनाव में 7 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। सबसे ज्यादा नरवाना से 5 महिलाएं आमने-सामने होंगी। जींद और उचाना से एक-एक महिला उम्मीदवार ने नामांकन भरा है। नरवाना से दनौदा गांव की बहू विद्या रानी ने कांग्रेस और संतोष दनौदा ने भाजपा से नामांकन भरा है। इसके अलावा नरवाना से ही सरोज देवी, अंजना बाला, श्वेता ने भी नामांकन भरा है। इसी प्रकार से जींद से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से राज बाला सैनी और उचाना से निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रेमलता ने नामांकन भरा है।
थारा भाई हूं, ध्यान राख लियो....
जींद. कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. धर्मेंद्र ढुल नामांकन करके आए। वहां इनेलो प्रत्याशी अमित मलिक भी पहुंच गए। इनेलो प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को गले लगाया और कहा कि मैं थारा भाई हूं। चुनाव में मेरा भी ध्यान राख लियो। इस पर कार्यकर्ताओं की हंसी छूट गई।
7 उम्मीदवारों की 7 महिला कवरिंग कैंडिडेट
जिले के 7 उम्मीदवारों ने अपना कवरिंग कैंडिडेट महिला को बनाया है। जींद से भाजपा प्रत्याशी डॉ. कृष्ण मिड्ढा के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में उनकी माता विद्यावती ने नामांकन भरा है। इसी प्रकार से जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में बिमला ढुल, जुलाना से इनेलो प्रत्याशी अमित मलिक की प|ी पिंकी, कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. धर्मेंद्र ढुल के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में प्रेम अाैर जुलाना से आम आदमी पार्टी से राजकुमार पहल के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में बबीता ने नामांकन भरा है। इसी प्रकार से सफीदों से कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष ने अपना कवरिंग कैंडिडेट बलकेश को बनाया है, जबकि निर्दलीय उम्मीदवार राजबीर शर्मा ने अपना कवरिंग कैंडिडेट रितु वत्स को बनाया है।
कहां से कितने आए नामांकन
विधानसभा आज कुल
जुलाना 13 22
सफीदों 12 20
जींद 18 27
उचाना कलां 15 26
नरवाना 16 18
उचाना में 15 प्रत्यािशयों ने अंतिम दिन किए नामांकन
उचाना | नामांकन के अंतिम दिन जजपा प्रमुख दुष्यंत चौटाला सहित 15 ने नामांकन भरा। नामांकन के चलते उपमंडल परिसर में कड़ी सुरक्षा की गई थी। उपमंडल परिसर के अंदर नामांकन फार्म भरने के लिए उम्मीदवार समेत पांच ही लोग अंदर जा सके। रिटर्निंग अधिकारी राजेश कोथ ने बताया कि जजपा के दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस के बलराम कटवाल, पीपीआई से कर्मबीर बधाना, आम आदमी पार्टी के रोहताश इंकलाबी लोधर सहित अब तक 21 नामांकन दाखिल हाे चुके है। 5 अक्टूूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी।
नरवाना से अंतिम दिन 16 लोगों ने भरे नामांकन
नरवाना | नरवाना विधानसभा क्षेत्र (आरक्षित) के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन कुल 16 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार के अनुसार कुल 18 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को 2 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे। शुक्रवार को अपने नामांकन दाखिल करने वालों में बसपा से धर्मवीर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से विद्या रानी, जजपा से रामनिवास, इनेलो से सुशील कुमार ने अपने नामांकन दाखिल किए। निर्दलीय के रूप में सुरेश कुमार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से वकील रसीला, निर्दलीय विकास, मनजीत, मिथुन सिंह, सरोज देवी, अंजना बाला तथा श्वेता ने भी अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी को ट्रक सहित लग्जरी गाड़ियाें का शौक, जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र ढुल की चल संपत्ति 5 साल में घटी
जींद | जिले की 5 विधानसभा सीट से अंतिम दिन नामांकन भरने का जोर रहा। अंतिम दिन दुष्यंत चौटाला, परमेंद्र ढुल, धर्मेंद्र ढुल जैसे पुराने राजनीति के खिलाड़ियाें ने भी नामांकन भरे। नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी को जहां ट्रक सहित लग्जरी गाड़ियां रखने का शौक है, वहीं जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र ढुल की चल संपत्ति 5 साल में कम हुई है, जबकि अचल संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार से उचाना से जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला की चल-अचल संपत्ति में भी बढ़ोतरी हुई है। जींद से जजपा प्रत्याशी महावीर गुप्ता भी करोड़पति हैं। जींद से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल सिंगला भी करोड़पति हैं। उन्हें 25 लाख रुपए की कीमत की फॉरच्यूनर टयोटा गाड़ी का शौक है। जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल की चल संपत्ति भी 5 साल में दोगुनी हो गई है।
जींद से जजपा उम्मीदवार महावीर गुप्ता की चल-अचल संपत्ति
अक्टूबर 2019
कैश एक लाख रुपए
बैंक खाते में जमा 10091000
इंश्योंरेंस पाॅलिसी, एनएसई, आरडी 2376499
ज्वेलरी (सोना, चांदी) 750000
वाहन मारुति डिजायर, होंडा स्कूटी
लोन दिया 3112000
लोन 1900000
उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी बलराम कटवाल
अक्टूबर 2019
कैश Rs.38000
बैंक खाते में जमा 228390
इंश्योंरेंस पाॅलिसी, एनएसई, आरडी नहीं
ज्वेलरी (सोना, चांदी) 187500
लोन दिया नहीं
लोन/देनदारी 9704121
वाहन इनोवा
जींद विधानसभा से सबसे ज्यादा 27 और सबसे कम नामांकन नरवाना विधानसभा से 18 लोगों ने पर्चे भरे
जींद. जींद से जजपा प्रत्याशी महावीर गुप्ता नामांकन दाखिल करवाते हुए।
आज होगी नामांकन पत्रों की जांच, 7 अक्टूबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे
जींद से कांग्रेस उम्मीदवार अंशुल सिंगला की संपत्ति
जनवरी 2019 अक्टूबर 2019
कैश 1 लाख 40 हजार 1 लाख 60 हजार
बैंक खाते में जमा 198587 633783
इंश्योंरेंस पाॅलिसी, एनएसई, आरडी 15 हजार 86816
ज्वेलरी (सोना, चांदी) 230 ग्राम सोना 230 ग्राम सोना
वाहन फाॅरच्यूनर टयोटा फाॅरच्यूनर टयोटा
मारुति ब्रेजा मारुति ब्रेजा
लोन -------- 874680
नरवाना से कांग्रेस प्रत्याशी विद्या रानी की संपत्ति
अक्टूबर 2014 अक्टूबर 2019
कैश 700000 1615010
बैंक खाते में जमा 486103 1363487
इंश्योंरेंस पाॅलिसी, एनएसई, आरडी नहीं नहीं
ज्वेलरी (सोना, चांदी) 670000 1250000
लोन दिया 1919814 2846458
लोन 5818566 12844973
वाहन 4 ट्रक, वेगेनार 3 ट्रक, टीवीएस जूपिटर
टाटा सफारी मारुति डिजायर, पजेरो स्पोर्ट्स
जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेंद्र ढुल की संपत्ति
अक्टूबर 2014 अक्टूबर 2019
कैश 28000 202200
बैंक खाते में जमा 11565590 976456
इंश्योंरेंस पाॅलिसी, एनएसई, आरडी 137388 433910
ज्वेलरी (सोना, चांदी) 257450 514790
वाहन इनोवा कार, इनोवा कार फोर्ड फिगो
लोन नहीं नहीं
जींद. कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल नामांकन दाखिल करवाने के दौरान शपथ लेते हुए।
उचाना से जजपा प्रत्याशी दुष्यंत चौटाला की संपत्ति
अक्टूबर 2014 अक्टूबर 2019
कैश Rs.2640486 Rs.932000
बैंक खाते में जमा 14591230 9130240
इंश्योंरेंस पाॅलिसी, एनएसई, आरडी 21445506 48864198
ज्वेलरी 1100000 15477500
लोन दिया 45064150 67414819
लोन/देनदारी 18744460 36616330
वाहन टयोटा फॉरच्यूनर टयोटा फॉरच्यूनर
जुलाना से भाजपा प्रत्याशी परमेंद्र ढुल की संपत्ति
अक्टूबर 2014 अक्टूबर 2019
कैश 985000 190000
बैंक खाते में जमा 236224 3187039
इंश्योंरेंस पाॅलिसी, एनएसई, आरडी 5 लाख 5 लाख
ज्वेलरी (सोना, चांदी) 520000 3871000 लोन दिया 1155000 नहीं
लोन विस से हाउस लोन (1800000)
विस से कार लोन (450000)
वाहन टयोटा इनोवा महेंद्रा स्कार्पियो
सफीदों से निर्दलीय कर्मबीर सैनी ने किया नामांकन
Comments
Post a Comment